मप्र राज्य सीनियर बैडमिन्टन प्रतियोगिता

भोपाल
राजधानी के शटलरर्स वर्ल्ड न 2 बसंत कुमार सोनी, सुनील देसाई, बसंत शिकारी, विवेक तत्ववादी, आदेश गोलाश, डॉ अश्विनी स्याल, संदीप विश्नाई, आदित्य पवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मप्र राज्य सीनियर (वेटरन) बैडमिन्टन प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के फायनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता छिन्दवाडा में खेली जा रही है। 55 वर्ष एकल में भोपाल के वर्ल्ड न 2 शीर्ष वरीय बसंत कुमार सोनी ने मंदसौर के ब्रजेश सिंह जादौन को आसानी से 21-12, 21-10 से हराकर फायनल मंे प्रवेश किया। बसंत सोनी को पहले गेम में अपनी लय हासिल करने में थोडा समय लगा। दूसरे गेम में उन्होंनें अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए ब्रजेश जादौन को खेल के हर मोर्चे पर परास्त किया। गत विजेता तथा पुरूष एकल 50 वर्ष में पहली वरीयता के विवेक आनंद मोरेश्वर तत्ववादी ने कटनी के आलोक कुमार को सीधे गेमों में 21-10, 21-10 से हराकर फायनल में कदम रखा।

45 वर्ष एकल में आदेश गोलाश ने नरेश बागदे (भोपाल) 21-10, 21-10 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा। आदेश ने अपने तेजतर्रार खेल से सबको प्रभावित किया। शीर्ष वरीयता धारी बसंत कुमार शिकारी ने छिन्दवाडा के गफूर खान को 21-9, 22-10 से हराकर 65 वर्ष एकल के फायनल में प्रवेश किया। पुरूष युगल 60 वर्ष में संदीप विश्नोई-जयंत दुग्वेकर ने वी पवार-एमएम सिंह की जोडी को 21-9, 23-21 से हराकर खिताबी मुकाबले में स्थान पक्का किया। इसी वर्ग के दूसरे सेमीफायनल में भोपाल के डॉ अश्विनी स्याल ने नीमच के दीपक श्रीवास्तव को जोडीदार बनाकर इंदौर के सुमन खुराना-अजय मोहता की जोडी को कॉटे के मुकाबले में 21-19, 22-20 से हराकर फायनल में प्रवेश किया। पुरूष युगल 55 वर्ष में सुनील देसाई ओर बसंत कुमार सोनी की जोडी ने रामस्वरूप नायक और रवीन्द्र श्रीवास को 21-10, 21-17 से हराकर फायनल में प्रवेश कर लिया। 35 वर्ष युगल में आदित्य पवार व विवेक सोनी ने प्रकाश हार्डिया-धर्मेन्द्र की जोडी को 21-10, 23-21 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *