मन की बात: PM मोदी ने की चुनाव आयोग की तारीफ, कहा- हर भारतीय को गर्व
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 52वें एपिसोड में लोकसभा चुनाव और कर्नाटक के सिद्धगंगा मठ के संत शिवकुमार स्वामी के निधन पर बात की. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यह पहली बार होगा जब 21वीं सदी में जन्में युवा अपने वोट का इस्तेमाल आम चुनाव में करेंगे. इसके अलावा उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को भी प्रमुखता से याद किया.
जब हमारा स्पोर्ट्स का लोकल इकोसिस्टम मजबूत होगा यानी जब हमारा आधार मजबूत होगा. तब ही हमारे युवा देश और दुनिया भर में अपनी क्षमता का सर्वोत्तम प्रदर्शन कर पाएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा कहता हूं, जो खेले वो खिले और इस बार के खेलो इंडिया में ढ़ेर सारे तरुण और युवा खिलाड़ी खिल के सामने आएं हैं. जनवरी महीने में पुणे में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 18 गेम्स के करीब 6,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जब लेकल लेवल पर खिलाड़ी बेस्ट प्रदर्शन करेगा तब ही वो ग्लोबल लेवल पर भी बेस्ट प्रदर्शन करेगा.'
पीएम ने कहा, 'आपने कई सारे प्रतिष्ठित ब्यूटी कांटेस्ट के बारे में सुना होगा. पर क्या आपने टॉयलेट चमकाने के कॉन्टेस्ट के बारे में सुना है? 2 अक्टूबर, 2014 को हमने अपने देश को स्वच्छ बनाने और खुले में शौच से मुक्त करने के लिए एक साथ मिलकर एक चिर-स्मरणीय यात्रा शुरू की थी. भारत के जन-जन के सहयोग से आज भारत 2 अक्टूबर, 2019 से काफी पहले ही खुले में शौच मुक्त होने की ओर अग्रसर है, जिससे कि बापू को उनकी 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सके.'
आपने अभी तक गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर को एक लेखक और एक संगीतकार के रूप में जाना होगा। लेकिन मैं बताना चाहूँगा कि गुरुदेव एक चित्रकार भी थे: पीएम श्री नरेंद्र मोदी #MannKiBaat https://t.co/sICi3u0dQP pic.twitter.com/l6DO5WoY9K
— BJP (@BJP4India) January 27, 2019
मन की बात के दौरान उन्होंने स्पेश मिशन पर अपने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. पीएम ने कहा, 'बच्चों के लिए आसमान और सितारे हमेशा बड़े आकर्षक होते हैं. हमारा स्पेस कार्यक्रम बच्चों को बड़ा सोचने और उन सीमाओं से आगे बढ़ने का अवसर देता है, जो अब तक असंभव माने जाते थे. देश आजाद होने से लेकर 2014 तक जितने स्पेश मिशन हुए हैं, लगभग उतने ही स्पेश मिशन की शुरुआत बीते 4 सालों में हुई हैं.'
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की इस महान धरती ने कई सारे महापुरुषों को जन्म दिया है और उन महापुरुषों ने मानवता के लिए कुछ अद्भुत, अविस्मरणीय कार्य किए हैं. हमारा देश बहुरत्ना-वसुंधरा है. ऐसे महापुरुषों में से एक थे, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस.'
उन्होंने कहा, 'जब मैं लाल किले में, क्रान्ति मंदिर में नेताजी से जुड़ी यादों के दर्शन कर रहा था तब मुझे नेताजी के परिवार के सदस्यों ने बहुत ही खास टोपी भेंट की. कभी नेताजी उस टोपी को पहना करते थे. मैंने संग्रहालय में ही, उस टोपी को रखवा दिया, जिससे वहां आने वाले लोग भी उस टोपी को देखें. कई वर्षों तक यह मांग रही कि नेताजी से जुड़े दस्तावेज को सार्वजनिक किया जाए और मुझे इस बात की खुशी है, यह काम हम लोग कर पाए.'
उन्होंने अपने अंडमान दौरे का जिक्र करते हुए कहा, '30 दिसंबर को मैं अंडमान और निकोबार द्वीप गया था. एक कार्यक्रम में ठीक उसी स्थान पर तिरंगा फहराया गया, जहां नेताजी सुभाष बोस ने 75 साल पहले तिरंगा फहराया था. सुभाष बाबू को हमेशा एक वीर सैनिक और कुशल संगठनकर्ता के रूप में याद किया जाएगा. एक ऐसा वीर सैनिक जिसने आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई. दिल्ली चलो, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा, जैसे ओजस्वी नारों से नेताजी ने हर भारतीय के दिल में जगह बनाई.'
उन्होंने चुनावी प्रक्रिया पर बात करते हुए कहा, 'मैं, हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने का निरंतर प्रयास करने के लिए चुनाव आयोग की सराहना करता हूं. 25 जनवरी को चुनाव आयोग का स्थापना दिवस था, जिसे नेशनल वोटर्स डे के रूप में मनाया जाता है. भारत में बड़े पैमाने पर चुनाव का आयोजन हमारा चुनाव आयोग करता है जिसे देखकर प्रत्येक देशवासी को चुनाव आयोग पर गर्व होना स्वाभाविक है.'
उन्होंने चुनाव आयोग की तारीफ में कहा कि जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश में समुद्र तल से 15,000 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी मतदान केंद्र स्थापित किया जाता है, तो वहीं अंडमान और निकोबार के द्वीप समूह में दूर-दराज के द्वीपों में भी वोटिंग की व्यवस्था की जाती है.
पीएम मोदी ने कहा, 'इस वर्ष, हमारा देश लोकसभा चुनाव से गुजरेगा. इस आम चुनाव में पहली बार 21 वीं सदी में पैदा हुए युवा लोगों को लोकसभा चुनाव में अपना वोट देने का मौका मिलेगा. अब वो देश में निर्णय प्रक्रिया के हिस्सेदार बनने जा रहे हैं. खुद के सपनों को, देश के सपनों के साथ जोड़ने का समय आ चुका है. मैं युवा पीढ़ी से आग्रह करता हूं कि यदि वे पात्र हैं तो स्वयं को मतदाता के रूप में पंजीकृत करें और वोट डालें.'
बाबा रामदेव से लेकर कांग्रेस तक शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न दिए जाने की वकालत करता नजर आ रहा है, इस बीच पीएम मोदी ने उनके कार्यों की सराहना की है. पीएम मोदी ने कहा, 'बीती 21 तारीख को एक शोक का समाचार मिला. कर्नाटक में टुमकुर जिले के श्री सिद्धगंगा मठ के डॉक्टर श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामी जी हमारे बीच नहीं रहे. स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज-सेवा में समर्पित किया था. स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज-सेवा में समर्पित कर दिया था और अपने 111 वर्षों के जीवन काल में उन्होंने हज़ारों लोगों के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के लिए कार्य किया.