मजेदार है रणवीर और आलिया की गली बॉय का ट्रेलर
पिछले काफी समय से चर्चा में रही फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के ट्रेलर में रणवीर सिंह अपनी हालिया रिलीज फिल्म Simmba से काफी अलग लग रहे हैं।
'गली बॉय' एक टोटल मसाला फिल्म है। फिल्म में दिखाया गया है कि रणवीर सिंह एक गरीब इलाके में रहने वाले ड्राइवर के बेटे हैं जो सफर रैपर बनना चाहता है। फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर अपनी पिछली फिल्म 'दिल धड़कने दो' के बाद इस फिल्म को लेकर आई हैं। इस फिल्म में भी उन्होंने रणवीर को कास्ट किया था। आलिया ने एक रणवीर के घर के ही पास रहने वाली एक गरीब मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म में कल्कि कोचलिन भी एक अमीर लड़की के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म 14 फरवरी को वैलंटाइंस डे के मौके पर रिलीज होगी।