मंत्री बनने के बाद बोले जयवर्धन, ‘राघौगढ़ का हर व्यक्ति अब कैबिनेट मंत्री’
गुना
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय से पुत्र और कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री जयवर्धन सिंह अब अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं| अब तक जयवर्धन के पास अपने गृह और विधानसभा क्षेत्र राघौगढ़ की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब उन्हें पूरे प्रदेश का जिम्मा मिला है, उन्हें नगरीय विकास एवं आवास विभाग सौंपा गया है| जिसके चलते अब वह अपने गृह क्षेत्र में कम ही समय दे पाएंगे| मंत्री बनने के बाद जनता के बीच जयवर्धन ने कहा सिर्फ जयवर्धन सिंह ही नहीं आप सब भी कैबिनेट मंत्री बने हो| अब राघोगढ़ का एक-एक व्यक्ति केबिनेट मंत्री है| उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री बनने के बाद भी वह समय निकालकर माह में दस दिन राघौगढ़ की जनता से मिलने जरूर आएंगे|
मंत्री बनने के बाद क्षेत्र में जयवर्धन सिंह का स्वागत किया गया है| इस दौरान मंच से उन्होंने कहा कि आज के बाद जहां भी जाओ, चाहे तहसील हो, थाना हो, चाहे जनपद हो, नगर पालिका हो, चाहे जिला हो याद रखना कि आप भी कैबिनेट मंत्री हो| प्रत्येक सरकारी दफ्तर में जाओ, तो खुद को केबिनेट मंत्री ही समझना । जयवर्धन सिंह ने कहा कुछ चीजों को बर्दास्त नहीं करेंगे| भ्रष्टाचार और नशा, गलत कामों को कोई भी नागरिक बर्दाश्त नहीं करेगा । उन्होंने कहा आपका सहयोग चाहिए, आप तैयारी करो अगले पांच साल में बहुत कुछ करना है|
इससे पहले जयवर्धन सिंह अपने गृह नगर राघोगढ़ पहुंचे इस दौरान उनका बीनागंज जंजाली और राधौगढ़ में जमकर स्वागत हुआ | जयवर्धन सिंह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे हैं और राघौगढ़ विधायक के बाद हाल ही में उन्हें मंत्री बनाया गया है, जिसे लेकर काफी उत्साह का माहौल था और लोगों ने जगह जगह पांडाल फ्लेक्स बैनर लगाकर स्वागत सत्कार किया | मंत्री जयवर्धन सिंह को जगह जगह फल मिठाइयों से तोला गया| इस दौरान जयवर्धन सिंह ने जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं वह पूरे किए जाएंगे और प्रदेश सरकार किसानों के प्रति काफी संवेदनशील है सरकार का लक्ष्य है कि किसान की आय बड़े और हर किसान इतना सक्षम हो कि उसके पास नगदी पैसा हो खर्चा करने के लिए, और जिन किसानों के पास पांच बीघा से कम जमीन है उन्हें ₹1000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी और प्रत्येक पंचायत में गौशाला खोली जाएगी और जनता के लिए सरकार हमेशा समर्पित रहेगी