मंत्री का स्वागत करने उमड़े कांग्रेसी, स्टेशन के प्लेटफार्म पर किया कब्जा
जबलपुर
प्रदेश में सरकार बदल, भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस का राज आया है। मंत्रिमंडल का गठन भी हुआ और जब ये नए मंत्री अपने गृह जिले जाते है तो इनका स्वागत भी जमकर होता है। बुधवार को प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत मंत्री बनने के बाद पहली बार जबलपुर पहुँचे। मंत्री के स्वागत में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सभी प्लेटफार्म में कब्जा कर लिए।
हर तरफ कांग्रेस के झंडे ही लहरा रहे थे।जैसे ही मंत्री तरुण भनोत ट्रैन से मदन महल स्टेशन पहुँचते है वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए उपद्रव की पराकाष्ठा तोड़ देते है।स्टेशन में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया इतना ही नही रेल्वे ट्रैक भी पार करते हुए कांग्रेसी कैमरे में कैद हुए है।इस पूरे मामले में जब हमने स्टेशन मास्टर से बात की तो पहले तो उन्होंने मना कर दिया कि किसी भी कांग्रेसीयों ने रेल्वे ट्रैक पार नही किया है पर बाद में उन्होंने माना कि किसी भी कांग्रेसीयों ने प्लेटफार्म में आने के अनुमति नही ली है।स्टेशन मास्टर की माने तो जिन्होंने भी रेल्वे के नियमो को तोड़ा है उन लोगो को चिन्हित करके उनके खिलाफ रेल्वे एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।