भूपेश बघेल ने बदला रमन का फैसला, शराब का ठेका देने मंगाया आवेदन
बिलासपुर
भूपेश बघेल ने रमन सरकार की नियम को बदलते हुए फिर से शराब ठेके में बेचने का इरादा कर लिया है। शराब नीति को कोसने वाली कांग्रेस सरकार विदेशी शराब बनाने वाली और आयात करने वाली कंपनियों को ब्रांड पंजीयन कराने के लिए आवेदन मंगाया है।
आबकारी विभाग ने पत्र जारी करते हुए विदेशी शराब बनाने वाली और आयात करने वाली कंपनियों को अपने ब्रांड पंजीयन कराने के लिए सूचना पत्र जारी कर दिया है। अगले वित्तीय वर्ष में शराब सरकार द्वारा नहीं बल्कि पूर्व की तरह ठेका के जरिए संचालित की जाएगी।इसके लिए आबकारी विभाग ने 10 जनवरी तक आवेदन मंगाए है। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के बाद पूर्णत: शराब बंद करने की बात कही थी। वहीं भाजपा की रमन सरकार को शराब बेचने के लिए कोस रही थी। भारी मतों से अपनी सरकार बनाने के बाद भूपेश बघेल ने अपने वादों से मुकरते हुए फिर से ठेका में शराब बेचने का एलान कर दिया है।