भुवनेश्वर ने बताई कहानी- कैसे किया था सचिन तेंडुलकर को जीरो पर आउट
नई दिल्ली
महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को आउट करना तो हर कोई गेंदबाज चाहता था लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिली। भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार के नाम लेकिन एक रेकॉर्ड दर्ज है जो उन्होंने सचिन को रणजी ट्रोफी में जीरो पर आउट किया था। सचिन तब पहली बार रणजी ट्रोफी के मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे। भुवनेश्वर ने पहली बार सचिन को शून्य पर आउट करने का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को दिया है। भुवी ने रणजी ट्रोफी 2008-09 के सीजन में यूपी टीम से खेलते हुए सचिन का विकेट हासिल किया था। सचिन पहली बार घरेलू क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए थे। भुवनेश्वर तब 19 साल के थे।
साथी क्रिकेटरों और फैंस के बीच 'भुवी' से मशहूर 30 साल के इस पेसर ने उत्तर प्रदेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद कैफ को इसका श्रेय दिया। भुवनेश्वर ने महिला क्रिकेटरों जेमिमा रोड्रिग्ज और स्मृति मंधाना के साथ 'डबल ट्रबल' चैट शो के दौरान कहा, 'अकसर आप किसी भी मुकाबले की शुरुआत से पहले विकेट लेने की उम्मीद जरूर करते हैं, लेकिन आप ही यह तय नहीं कर सकते कि आपको कितने विकेट मिलेंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'जब बात सचिन के विकेट की आती है, तो मैं कहूंगा कि मैं उस मैच के दौरान मैं भाग्यशाली था। सचिन का विकेट मुझे मिला, उसका श्रेय हमारे कप्तान (यूपी टीम) मोहम्मद कैफ को जाता है। उन्होंने (कैफ) फील्डर को ना तो मिड-विकेट पर रखा था और ना ही शॉर्ट लेग पर, जिस जगह उन्होंने फील्डर रखा, उसी दिशा में सचिन ने शॉट खेला।'