भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चुने ये खिलाड़ी
नई दिल्ली
भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है. कंगारू टीम मैनेजमेंट ने वनडे टीम के चयन में कई बड़े फैसले लिए है. ट्रेविस हेड, एश्टन एगर, डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन और एंड्रयू टाय को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी को होगी. पहला मुकाबला सिडनी में होगा, जहां इस समय भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेल रही है.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी एरॉन फिंच करेंगे, जिनकी टेस्ट में फॉर्म बेहद खराब रही है. इसके अलावा कंगारू वनडे टीम में मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में एरॉन फिंच (c) के अलावा जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (wk), पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, पीटर सिडल, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ16 सदस्यीय भारत की वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी.
वनडे मुकाबले
पहला वनडे -सिडनी
12 जनवरी 2019 – सुबह 07:50 (भारतीय समयानुसार)
दूसरा वनडे – एडिलेड
15 जनवरी 2019 – सुबह 08:50
तीसरा वनडे- मेलबर्न
18 जनवरी 2019 – सुबह 08:50