भारत और अर्जेंटीना खेलेंगे पोलो टेस्ट सीरीज
नयी दिल्ली
भारत और अर्जेंटीना राजस्थान के जोधपुर और दिल्ली में तीन टेस्ट मैचों की पोलो सीरीज खेलेंगे जिसके साथ ही आधुनिक पोलो के इतिहास में पहली बार भारत के पोलो प्रेमी प्लस 22 गोल हैंडीकेप के अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आनंद ले सकेंगे। भारत के प्रीमियर पोलो संस्थान ला पेगासस पोलो ने दुनिया में पोलो की सबसे सफल संस्था एसोसिएशन अर्जेंटीना डे पोलो (एएपी) के साथ साझेदारी की है। अर्जेंटीना पोलो द्वारा इस क्षेत्र में यह पहली साझेदारी है और भारत में यह प्रोफेशनल पोलो का अब तक का सर्वोच्च स्तर है।
ला पेगासस पोलो के संस्थापक संजय जिंदल और एसोसिएशन अर्जेंटीना डे पोलो के अध्यक्ष एडवर्डो नोविलो एस्ट्राडा ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मलेन में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सीरीज से भारतीय गोल्फ इतिहास में नया आयाम जुड़ेगा। एडवर्ड नोविलो इस टीम के कप्तान हैं। इस सीरीज के लिए अर्जेंटीना की टीम कल रात भारत पहुंच चुकी है। पोलो सीरीज के तीन टेस्ट 29 दिसम्बर को जोधपुर के महाराजा गज सिंह स्पोटर्््स फाउंडेशन पोलो मैदान और 5 तथा।2 जनवरी को दिल्ली के जयपुर पोलो मैदान में खेले जाएंगे। इस सीरीज में अर्जेंटीना और इंग्लैंड के दो अंपायर मैचों का संचालन देखेंगे। दोनों अंपायर भी संवाददाता सम्मलेन में मौजूद थे। संजय जिंदल ने कहा कि भारत पोलो की जन्मस्थली है और इस देश में विश्वस्तरीय सुविधाओं का निर्माण करके अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार भारत के मौजूदा बुनियादी ढांचे को अनुकूलित एवं विकसित करने में ला पेगासस पोलो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस सीरीज से हम भारतीय पोलो को काफी आगे ले जाएंगे क्योंकि अर्जेंटीना पोलो में मजबूत देश माना जाता है।