भारत और अर्जेंटीना के बीच ड्रा रही पोलो सीरीज
नयी दिल्ली
भारत की ला पेगासस इंडिया टीम और अर्जेंटीना आल स्टार टीम के बीच तीन मैचों की पोलो सीरीज 1-1 से बराबर रही। अर्जेंटीना टीम ने जोधपुर में पहला टेस्ट 13-10 से जीता था जबकि ला पेगासस इंडिया टीम ने यहां जयपुर पोलो मैदान में दूसरा टेस्ट 9-8 से जीत कर बराबरी हासिल कर ली। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच जयपुर पोलो मैदान में 11-11 से बराबर रहा और सीरीज ड्रा रही। तीसरे मैच में चार गोल करने वाले अर्जेंटीना के जोआकिन पिटालूगा को सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी का पुरस्कार मिला जबकि पूरी सीरीज में 21 गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी ध्रुवपाल गोदारा को सीरीज के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। गोदारा ने तीसरे मैच में पांच गोल किये। इससे पहले उन्होंने अम्बेसेडर कप प्रदर्शनी मैच में भी पांच गोल किये थे। भारतीय पोलो के दिग्गज खिलाड़ी समीर सुहाग मैच के दौरान चोटिल हो गए और उनकी बायीं आंख के नीचे कट आया। उनकी जगह मार्सेलो अराया को उतारा गया। भारतीय टीम ने पहले चक्कर की समाप्ति तक 5-2 की बढ़त बना ली थी। अर्जेंटीना दूसरे चक्कर के बाद 6-5 से आगे हो गया। छठे और आखिरी चक्कर के शुरू होने पर अर्जेंटीना 11-9 से आगे था लेकिन गोदारा ने शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को बराबरी दिला दी।