भारतीय फुटबाल टीम का फिटनेस अभ्यास आर्सेनल की तरह: डैनी डेगन
अबुधाबी
भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़यिों के फिटनेस स्तर में सुधार लाने में अहम भूमिका निभाने वाले खेल वैज्ञानिक डैनी डेगन ने कहा कि वह टीम के साथ (फिटनेस के लिए) जो तरीका अपनाते है वह शीर्ष क्लबों में शामिल आर्सेनल से काफी ‘मिलता जुलता’ है। डेइगन ने कहा कि आर्सेनल, टोटेनहम हॉटस्पर और लीसेस्टर सिटी सहित कई ईपीएल क्लबों का दौरा करने के बाद, मैं कह सकता हूं कि हम भारतीय टीम के फिटनेस स्तर को बढ़ने लिए जिन तरीकों का इस्तेमाल करते है वह उनसे काफी मिलते-जुलते हैं। एएफसी एशियाई कप के लिये यहां लगे टीम की अभ्यास शिविर के इतर उन्होंने कहा कि एशिया में शीर्ष टीमों के खिलाफ हमारे खेल पर ध्यान देना जरूरी है ताकि हम उन्हें टक्कर दे सके और आगामी एशियाई कप में बेहतर कर सकें। भारतीय कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा कि हमें अपने खिलाड़ी पूरी तरह से फिट चाहिये ताकि वह 90 मिनट तक दौड़ सके। उन्होंने कहा कि अगर आप दौड़ नहीं सकते तो आप मैदान में टक्कर नहीं दे सकते। यह तरीका और उसके नतीजे हमारे लिए काफी सकारात्मक रहे हैं। इसका श्रेय डैनीर् डेगनी और जोएन कार्टर को जाता है। डैनी पिछले तीन साल से टीम से जुड़े है जबकि कार्टर इस साल की शुरू से जुड़े थे।