भारतीय टीम ने भारतीय नेत्रहीन फुटबाल महासंघ को 50 हजार रुपए दान में दिये
अबुधाबी
भारतीय फुटबाल खिलाड़ियों से अनुशासन के छोटे छोटे उल्लघंन से एकत्रित की गयी राशि का इस्तेमाल नेक काम के लिये किया गया क्योंकि टीम ने 50 हजार रूपये की राशि को भारतीय नेत्रहीन फुटबाल महासंघ (आईबीबीएफ) को दान में देने का फैसला किया। राष्ट्रीय टीम के सदस्यों पर पिछले कुछ वर्षों में ट्रेंिनग के लिये देर से आने, खाने के समय मोबाइल फोन लाने और गलत पोशाक पहनने के छोटे छोटे उल्लघंनों के लिये जुर्माना लगाया जाता था। टीम ने इस राशि को आईबीबीएफ को देने का फैसला किया जो इससे फुटबाल खरीद सेकेंगे। मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा कि समाज को इस तरह कुछ वापस देना अहम है। उन्होंने भारत के अगले एशियाई कप मैच से पहले कहा कि नेत्रहीन फुटबाल जिस तरह की फुटबाल का इस्तेमाल करते हैं, वो प्रत्येक गेंद 50 डालर की पड़ती है। इसलिये हम उन्हें कुछ फुटबाल खरीदने के लिये मदद कर रहे हैं।