भाभीजी घर पर हैं ने पूरे किए 1000 एपिसोड्स
टीवी के पॉप्युलर शो भाभीजी घर पर हैं' ने एक और मुकाम हासिल किया है। इस कॉमिडी शो ने अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और अभी भी दर्शक इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस मौके पर सीरियल के पूरे कास्ट और क्रू ने शो के प्रड्यूसर्स के साथ के काटकर सेलिब्रेट किया।
इस मौके पर शो के लीड ऐक्टर्स शुभांगी अत्रे, रोहिताश्व गौर, आसिफ शेख, योगेश त्रिपाठी, सलमीम जैदी, दीपेश भान, वैभव माथुर आदि मौजूद थे। हालांकि इस सेलिब्रेशन में शो की अनीता भाभी मतलब की सौम्या टंडन शामिल नहीं हुईं क्योंकि वह इस समय प्रेगनेंट हैं।
इस मौके पर शो के विभूति नारायण मिश्र यानी आसिफ शेख ने कहा, 'इस शो में विभूति का किरदार निभाना बुत मजेदार रहा। हमारी अब तक की जर्नी बहुत अच्छी रही। कई उतार-चढ़ाव के बाद भी हमारा शो चलता रहा। इस शो की सफलता में किसी एक का नहीं बल्कि सभी का प्रयास सम्मिलित है।'