भाजपा नेता अंजय शुक्ला धरसींवा-चरोदा क्षेत्र पहुंचकर क्वारांटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
रायपुर
लाकडाउन के बीच भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ सदस्य अंजय शुक्ला ने आज सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरसींवा, चरोदा, तरपोंगी, बलोदाबाजार क्षेत्र का दौरा किया। वहां के क्वारांटाइन सेंटर की व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां रह रहे लोगों का कुशल क्षेम पूछा और भाजपा के क्षेत्रीय कार्यकतार्ओं से मुलाकात की इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के तरपोंगी के वरिष्ठ नेता अवधराम,भारत किंकर, पूर्व सरपंच कृष्णा वर्मा,मिलेंद्र वर्मा, धरसीवा में सरपंच और हेमंत वर्मा,जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव चरोदा में पूर्व जनपद सदस्य तारकेश्वर साहू जेठू साहू व अन्य ग्रामवासियों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। शुक्ला ने जरूरत मंद लोगों को कोरोनाकाल में सहयोग करने का अभी अनुरोध किया।