बड़वानी जिला कांग्रेस अध्यक्ष का विवादित वीडियो वायरल
बड़वानी
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दरबार का शासकीय कर्मचारियों के संबंध में कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। यह वीडियो कल जिले के सेंधवा का है, जब दरबार नवनिर्वाचित विधायक ग्यारसीलाल रावत की विजय रैली के उपरांत जनता को संबोधित कर रहे थे। दरबार यह कहते हुए सुनायी दे रहे हैं कि अधिकारी कर्मचारी अब यह समझ ले कि बदलाव का वक्त था, जो कि अब बदल चुका है। अब उन्हें चाहिए कि पुरानी पट्टी और पुराने चश्मा उतार लें। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में यह आया है कि बहुत से अधिकारी अभी भी विधायक से‘फॉर्मल मीटिंग’करने नहीं पहुंचे हैं। उन कर्मचारियों को यह नहीं समझना चाहिए कि कांग्रेस केवल तबादला ही कराएगी, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि पूरी जन्मपत्री खोलकर घर भिजवा देगी। बाद में पत्रकारों से चर्चा में भी दरबार के सुर नहीं बदले। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया कमलनाथ वरिष्ठ और समझदार नेता हैं। नयी सरकार में अब कर्मचारियों की बेईमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।