बीस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते सहायक आयुक्त गिरफ्तार

सागर
मध्यप्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने आज आदिम जाति कल्याण विभाग के जनजातीय कार्य देख रहे सहायक आयुक्त को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त निरीक्षक संतोष जामरा ने बताया कि वीर सिंह अहिरवार अधीक्षक आदिवासी बालक छात्रावास केसली ने शिकायत की थी कि जनजातीय कार्य देख रहे सहायक आयुक्त संदीप जैन द्वारा हर माह पांच हज़ार रुपये की मांग की जाती है। पांच हज़ार रुपये न देने पर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति दर्शा कर नोटिस थमा दिया गया, जिसके संबंध में सहायक आयुक्त से चर्चा की तो बीस हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की गयी है। शिकायत की जॉच के उपरांत सुबह सागर के पंतनगर वार्ड स्थित अरिहंत विहार कालोनी मे किराये के मकान में सहायक आयुक्त को वीर सिंह से बीस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी सहायक आयुक्त के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *