बियांका एंड्रेस्कू फाइनल में, जूलिया जार्जेस से भिड़ेंगी
आकलैंड
कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्कू ने शनिवार को डब्ल्यूटीए क्लासिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त सिए सु वेई को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना गत चैम्पियन जूलिया जार्जेस से होगा। अठारह वर्षीय क्वालीफायर ने सेमीफाइनल में 6-3 6-3 से जीत दर्ज की। इससे पहले वह दो पूर्व नंबर एक खिलाड़ियों को शिकस्त दे चुकी हैं जिसमें तीसरे नंबर पर काबिज कैरोलिन वोज्नियाकी और सात बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स शामिल हैं। इसके विपरीत दूसरी वरीयता प्रापत जार्जेस ने दूसरे सेमीफाइनल में स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोवा को 6-1 7-6 से हराया।