बिग ब्रेकिंग
नेशनल हाईवे छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग पर छिंदवाड़ा से 15km की दूरी पर ग्राम जमुनिया के आगे बारिश के चलते विशाल वृक्ष मेन रोड पर गिर गया है जंहा पर आवागमन पर परेशानी हो रही है।
अभी तक कोई भी सुरक्षाकर्मी वँहा पर नही है और न ही कोई विभाग वँहा पहुँचा है।