बाबू बनने के लिए लंबी कतार, एक पद के लिए 395 दावेदार
लखनऊ
यूपी में नौकरी के लिए एक-एक पद के सैकड़ों दावेदार हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती के लिए आए लाखों आवेदन पत्रों की तादाद से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कनिष्ठ सहायक के 1403 पदों के लिए कुल 5.36 लाख आवेदन आए हैं। अगर देखा जाए तो एक पद के लिए 395 से ज्यादा दावेदार हैं।
प्रोफेशनल कोर्स करने वालों की भरमार
कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती के लिए वैसे तो इंटरमीडिएट वालों को पात्र माना गया है, लेकिन स्नातकों को वरीयता दी जाएगी। आयोग के मुताबिक कनिष्ठ सहायक के लिए भले ही इंटरमीडिएट वालों को पात्र माना गया है पर स्नातक करने वालों को वरीयता दी जाएगी। स्नातक करने वालों ने भी जमकर आवेदन किए हैं। इसमें खासकर प्रोफेशनल कोर्स वालों की संख्या काफी अधिक बताई जा रही है।
अंकों के खेल में पड़ेंगे भारी
कनिष्ठ सहायक बनने के लिए 65 अंक का प्रश्नपत्र होगा और इसमें 130 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा 35 अंक योग्यता के आधार पर तय किए जाएंगे। प्रथम श्रेणी से इंटर पास होने पर 20 अंक और इसी श्रेणी में स्नातक पर 10 अंक दिया जाएगा। पांच अंक खिलाड़ियों के लिए रखा गया है। इस हिसाब से देखा जाए तो वरीयताक्रम निर्धारण में प्रोफेशनल कोर्स वालों का पलड़ा भारी पड़ सकता है। वजह, प्रोफेशन कोर्स वाले अमूमन अधिक प्रतिशत से पास होते हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को समूह 'ग' तक के पदों पर भर्ती का अधिकार है।
कनिष्ठ सहायक भर्ती-2019
1403 पद आवेदन 5.36 लाख
कनिष्ठ सहायक व लिपिक भर्ती- 2016
548 पद आवेदन 2.13 लाख
परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती के लिए 26 जून से 20 जुलाई तक आवेदन मांगा गया था। कुल 21 विभागों के 1403 पदों के लिए 5.36 लाख आवेदन आए हैं। आयोग आवेदनों की गंभीरता से जांच कराएगा, जिससे परीक्षा में पात्रों को ही बैठने का मौका मिले।