बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 132 अंक गिरा और निफ्टी 10815 पर खुला
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 131.81 अंक यानी 0.36 फीसदी गिरकर 36,568.03 पर और निफ्टी 47.20 अंक यानी 0.43 फीसदी गिरकर 10,815.40 पर खुला।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 60 अंक गिरकर 27588 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.06 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर्स
टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स,, ऐक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स
टॉप लूजर्स
हिंडाल्को, टाइटन, टाटा स्टील, एचयूएल, एचडीएफसी, ओएनजीसी, रिलायंस