बांग्लादेशः हसीना चौथी बार पीएम बनने की ओर, चुनावी हिंसा में 17 की मौत

ढाका 
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रविवार को हुए आम चुनाव में शानदार जीत की तरफ बढ़ती दिख रही हैं। यदि उन्हें जीत हासिल होती है तो वह चौथी बार पीएम पद की जिम्मेदारी संभालेंगी। इस बीच चुनावों के दौरान हुई राजनीतिक हिंसा में देश भर से 17 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। मतदान के बाद शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक हसीना स्पष्ट तौर पर जीतती दिख रही हैं। वहीं न्यूज एजेंसी एएफपी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से शेख हसीना के जीतने की बात कही है। शेख हसीना का एक बार फिर से पीएम बनना भारत के लिए भी कूटनीतिक लिहाज से अच्छी खबर कही जा सकती है। उनकी अवामी लीग पार्टी को भारत के प्रति नरम रुख के लिए जाना जाता है। रविवार रात 11 बजे तक के नतीजों के मुताबिक सत्तासीन अवामी लीग को 90 सीटों पर जीत मिल चुकी है, जबकि उसकी मुख्य सहयोगी जातीय पार्टी को 13 सीटें मिली हैं। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी बेगम खालिदा की बीएनपी को अब तक महज 3 सीटों पर ही सफलता हासिल हुई है। इससे पहले नई सरकार के चुनाव के लिए कराया गया मतदान रविवार को संपन्न हो गया और मतों की गणना शुरू कर दी गई। चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए विपक्षी गठबंधन के 40 से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। आपको बता दें कि खालिदा जिया की बांग्लादेश नैशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन ने 287 उम्मीदवार उतारे थे। चुनाव में धांधली के आरोप सत्ता पक्ष ने भी लगाए हैं। चुनाव आयोग ने धांधली के आरोपों की जांच भी शुरू कर दी है। 

सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों ने व्यक्तिगत रूप से चुनाव से अपना नाम ले लिया है, लेकिन विपक्ष इस पर बाद में फैसला करेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना नीत सत्तारूढ़ अवामी लीग ने भी चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। नई सरकार के चुनाव के लिए बांग्लादेश में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक जारी रहा। चुनाव के नतीजे 24 घंटे के अंदर घोषित किए जाएंगे। हाउस ऑफ द नेशन की 300 में से 299 सीटों पर 1,848 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नई सरकार के चुनाव के लिए देश की जनता ने पूरे उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया। लोग सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही केंद्रों पर कतार में लग गए थे। बांग्लादेश में सभी स्कूलों और कॉलेजों को रविवार के लिए मतदान केंद्र बनाया गया था। राजधानी के ढाका सेंटर में सबसे पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वोट डाला। हसीना के रिश्तेदार एवं पार्टी सांसद फजले नूर तापस इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वोट डालने के बाद हसीना ने कहा, 'मुझे हमेशा चुनाव में हमारी जीत का यकीन रहता है। मुझे अपने लोगों पर यकीन है और मुझे पता है कि वे हमें चुनेंगे ताकि उन्हें बेहतर भविष्य मिल सके।' एक ओर जहां हसीना चौथी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर जेल में बंद उनकी चिर प्रतिद्वंदी BNP की चीफ खालिदा जिया का भविष्य अधर में लटका नजर आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिया आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *