बस्तर IG विवेकानंद सिन्हा के नेतृत्व में झीरम हमले की जांच करेगी SIT
रायपुर
छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े नक्सल हमलों में से एक झीरमघाटी नरसंहार मामले में एसआईटी का गठन (स्पेशल इन्वीस्टिगेशन टीम) गठित कर दी गई है. बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा के नेतृत्व में एसआईटी झीरमघाटी हमला मामले की जांच करेगी. टीम में प्रभारी विवेकानंद सिन्हा सहित इसमें दस सदस्य शामिल किए गए हैं, जिसमें एसपी, निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. इनके साथ ही विषय विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है.
झीरम कांड की एसआईटी में एआईजी पी सुंदराज, आईपीएस एमएल कोटवानी, गायत्री सिंह, डीएसपी राजीव शर्मा, इंस्पेक्टर आशीष शुक्ला, इस्पेक्टर प्रेमलाल साहू शामिल हैं. एसआईटी में रिटायर पुलिस अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, विधि विशेषज्ञ एनएन चतुर्वेदी, विधि विज्ञान विशेषज्ञ एमके वर्मा को भी शामिल किया गया है.
बता दें कि 25 मई 2013 को बस्तर के झीरमघाटी में कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इसमें कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल सहित 29 लोगों की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी. कांग्रेस इसे राजनीतिक षड़यंत्र के तहत कराई कई हत्या करार देती रही. अब सरकार में आने के बाद कांग्रेस ने मामले में एसआईटी जांच का निर्णय लिया है.