बर्थडे पर सोनाली बेंद्रे ने स्टाइल में दिए पोज, पति ने लिखा इमोशनल मेसेज
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने 1 जनवरी 2019 को अपने ट्रीटमेंट से ब्रेक लेकर मुंबई में अपना जन्मदिन मनाया। इस बीच उनके फिल्ममेकर पति गोल्डी बहल ने सोशल मीडिया पर उनके लिए मेसेज शेयर किया।
उन्होंने लिखा, 'हैपी बर्थडे सोनाली, लोग कहते हैं, आपका पार्टनर आपका बेस्ट फ्रेंड होना चाहिए, आपका साउंडिंग बोर्ड होना चाहिए, आपका आईना होना चाहिए, आपकी ताकत होनी चाहिए, आपकी प्रेरणा होनी चाहिए। तुम मेरे लिए ये सबकुछ हो।' अपने बीते साल के बारे में उन्होंने लिखा, '2018 तुम्हारे लिए कठिन साल रहा लेकिन तुमने जिस बहादुरी से इसे हैंडल किया मुझे तुम पर गर्व है। तुमने न सिर्फ मेरी खुद की ताकतों को पाने में मदद की बल्कि उन सबकी आत्मा को ताकत दी जिन्होंने तुम्हें करीबी से फॉलो किया। तुम जो हो उसके लिए शुक्रिया।'
बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने अपनी पर्थडे पार्टी पर मुंबई में पार्टी भी होस्ट की। इस सेलिब्रेशन को उनके परिवार के लोगों और करीबी लोगों ने अटेंड किया। पार्टी में रितिक रोशन और कुणाल कपूर भी पहुंचे।