बतौर कोच पहले खिताब से चूके माराडोना
सान लुई पोतोस (मैक्सिको)
डिएगो माराडोना की बतौर कोच पहला खिताब जीतने की उम्मीदें रविवार को टूट गई जब उनकी डोराडोस टीम को मैक्सिको के द्वितीय श्रेणी टूर्नामेंट के फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा । एटलेटिको सान लुई ने उसे एक गोल से हराया । लगातार दो फाइनल से माराडोना को खाली हाथ लौटना पड़ा । अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता फुटबालर ने कहा कि मुझे लगा कि मैं मर ही गया हूं लेकिन होता है । मैं टीम के लिये दुखी हूं । माराडोना सितंबर में इस क्लब से जुड़े थे ।