बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत, सेंसेक्‍स 38,800 के पार

मुंबई

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई. मंगलवार को सेंसेक्‍स 215 अंक की तेजी के साथ 38 हजार 815 के स्‍तर पर खुला जबकि निफ्टी ने 54 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 652 पर कारोबार की शुरुआत की.  इससे पहले अमेरिका द्वारा चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क 10 से बढ़ाकर 25 फीसदी करने की धमकी से सोमवार को वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट आई. इस वजह से सेंसेक्स भी 363 अंक नीचे आ गया. जबकि निफ्टी  भी 114 अंक टूटकर 11 हजार 600 अंक से नीचे आ गया.

एयरटेल के शुद्ध मुनाफे में 29 फीसदी का इजाफा  

भारती एयरटेल के तिमाही नतीजों में मुनाफे के बाद कंपनी के शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी रही. एयरटेल ने 2018-19 की चौथी तिमाही के शुद्ध मुनाफे के आंकड़े पेश कर दिए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 29 फीसदी यानी कुल 108 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस अवधि में कंपनी की आय भी 6.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 20,602.2 करोड़ रुपये रही. पिछले साल इसी तिमाही की बात करें तो कंपनी ने 50.57 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 576.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. वहीं पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में एयरटेल का मुनाफा 62 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़ककर 409 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले वित्त वर्ष में 1,099 करोड़ रुपये था.

सोमवार को निवेशकों की पूजी में आई गिरावट

सोमवार को अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पटरी से उतरने की आशंका के बीच निवेशकों की पूंजी 1.24 लाख करोड़ रुपये घट गई. बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1,24,380.06 करोड़ रुपये घटकर 1,50,37,633.14 करोड़ रुपये पर आ गया.इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 69.37 के स्तर पर खुला है.  हालांकि पिछले कारोबारी दिन यानि कल रुपये में कमजोरी देखने को मिली थी.  सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे टूटकर 69.41 के स्तर पर बंद हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *