बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 10,855 के पार
मुंबई
एशियाई बाजारों में तेजी और रुपये में मजबूती की वजह से लगातार तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर मार्केट में बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स बुधवार को 231.98 अंक उछल कर 36,212.91 अंक पर और निफ्टी 53 अंक बढ़कर 10,855.15 अंक पर बंद हुआ.इससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखी गई. बता दें कि मंगलवार को भी शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा. सेंसेक्स 130 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी 10,800 अंक के स्तर से ऊपर निकल गया.
इन शेयरों में रही तेजी
जिन शेयरों में तेजी रही उनमें एक्सिस बैंक, आईटीसी, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, मारुति, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.इसके अलावा एसबीआईएन, बजाज ऑटो, टीसीएस, कोल इंडिया और वेदांता के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.
इंडसइंड बैंक का मुनाफा 5.20 फीसदी बढ़ा
निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 5.20 फीसदी बढ़कर 985.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 936.25 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. बैंक के रिजल्ट का असर शेयर पर भी देखने को मिला और यह 1600 अंकों (+1.47 %) की बढ़त के साथ बंद हुआ.
डॉलर के मुकाबले संभला रुपया
रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 15 पैसे की बढ़त के साथ 70.05 पर खुला. पिछले सत्र में रुपये में कमजोरी आई थी, जिसकी मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी रही है. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी आने से भारत में तेल आयात के लिए ज्यादा डॉलर की जरूरत होगी, इसलिए रुपये पर दबाव आया, हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले रुपया थोड़ा संभला है. बता दें कि रुपये में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे टूटकर 70.20 के स्तर पर बंद हुआ था.