बजरंग और विनेश प्लेयर्स ड्राफ्ट में टॉप खिलाड़ी
नयी दिल्ली
विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता और 65 किग्रा में दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग पुनिया तथा जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को 14 जनवरी से होने वाली प्रो रेसलिंग लीग के प्लेयर्स ड्राफ्ट में शीर्ष पर रखा गया है। प्लेयर्स ड्राफ्ट शुक्रवार को गुरुग्राम में होगा। रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता पूजा ढांडा भी ड्राफ्ट की दो अन्य शीर्ष पहलवान हैं। इस कुश्ती लीग का चौथा संस्करण 14 जनवरी से शुरू होगा और 31 जनवरी तक चलेगा। विजेता टीम को 1.9 करोड़ और उपविजेता टीम को 1.1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। लीग में इस साल नयी टीम के रूप में मध्य प्रदेश की टीम एमपी योद्धा को जोड़ा गया है। छह टीमों की इस लीग की अन्य टीमें दिल्ली सुल्तांस, यूपी दंगल, हरियाणा हैमर्स, मुंबई महारथी और एनसीआर पंजाब रॉयल्स हैं। प्लेयर्स ड्राफ्ट में कुल 225 खिलाडी हैं जिनमें ओलम्पिक पदक विजेता, विश्व चैंपियन और कॉन्टिनेंटल चैंपियन शामिल हैं।