बजट सत्र में अपने ही विधायकों से घिरेगी कमलनाथ सरकार!
भोपाल
आने वाले बजट सत्र में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने ही विधायकों के सवालों से घिर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बजट सत्र के लिए कांग्रेस विधायकों ने जो सवाल विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं उनमें कई अपनी ही सरकार को परेशानी में डालने वाले हैं.
दरअसल, कुछ विधायकों ने एमपी में घोटालों पर हुई कार्रवाई के बारे में सवाल पूछे हैं. वहीं कुछ सवाल कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए वायदों को पूरा करने को लेकर भी हैं. विधानसभा सचिवालय को आने वाले बजट सत्र के लिए अब तक 700 से ज्यादा प्रश्न मिले हैं.
विधानसभा का बजट सत्र 18 से 21 फरवरी के बीच होगा. माना जा रहा है कि कांग्रेस के जो विधायक सरकार से नाराज चल रहे हैं वो मुश्किल खड़े करने वाले सवाल पूछ सकते हैं.