बंद हो चुके नोटों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज क्राइम ब्रांच पुलिस ने चलन में बंद हो चुके पांच सौ रुपये की अनेक गड्डिया जब्त कर इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बेला की बाबड़ी तिराहा पर उत्तर प्रदेश के शिकोहावाद निवासी श्याम और गौरव सिंह समेत नरसिंहपुर जिले के निवासी शुभम राजौरिया को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के पास से प्रचलन में बंद हो चुके पांच रुपये के कुल सात लाख रूपये के नोट जब्त किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।