फैशन ट्रेंड में है ग्लिटरी आउटफिट्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई
इसमें कोई शक नहीं कि जब बात पार्टी की आती है तो ज्यादातर लोग खासतौर पर गर्ल्स कुछ चमकीला और भड़कीला पहनना पसंद करती हैं ताकि पार्टी के दौरान सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकी रहें। नए साल में फैशन ट्रेंड की बात करें तो इस वक्त फैशन ग्लिटरी आउटफिट्स का है और बॉलिवुड दीवाज भी इन दिनों हर जगह, हर पार्टी में ग्लिटरी और शिमरी ड्रेसेज में ही नजर आ रही हैं। ऐसे में इन बॉलिवुड सिलेब्स से टिप्स लेकर आप भी ग्लिटर वाली ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं…
मलाइका अरोड़ा
जब बात अलग-अलग तरह के ड्रेसेज और फैशन ट्रेंड्स को ट्राई करने की आती है तो सबसे पहले नाम आता है मलाइका अरोड़ा का जो अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। मलाइका की सिल्वर कलर की सिक्वेंस वाली यह ग्लिटरी ड्रेस हर तरह से पार्टी परफेक्ट है।
करिश्मा कपूर
सिर्फ करीना कपूर ही नहीं बल्कि करिश्मा कपूर भी हर तरह की ड्रेस और फैशन ट्रेंड को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती नजर आती हैं और यकीन मानिए इंडियनवेअर हो या वेस्टर्नवेअर हर तरह के कपड़ों में करिश्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं। एक बार फिर ड्रेस कलर का शिमरी पैंटसूट हो या फिर मरून कलर की ब्राइट ग्लिटरी शॉर्ट ड्रेस… दोनों ही लुक में करिश्मा बेहद गॉरजस लग रही हैं।
दीया मिर्जा
मशहूर डिजाइनर मोनिशा जय सिंह द्वारा डिजाइन की गई बॉटल ग्रीन कलर की यह सिक्वेंस वाली फुल स्लीव्स की ग्लिटरी ड्रेस हर तरह से पार्टी परफेक्ट है और इसे पहनकर आप भी बेहद खूबसूरत लगेंगी।
शिल्पा शेट्टी
नए साल, साल 2019 का शाइनी और ब्राइट आगाज करने के मकसद से शिल्पा शेट्टी नजर आईं यूसुफ अलीजासमी द्वारा डिजाइन किए गए सी ब्लू कलर की इस शिमरी और ग्लिटरी रैप-स्लिट ड्रेस में। इस फुल स्लीव्स, फुल लेंथ ड्रेस में शिल्पा बेहद ग्लैमरस लग रहीं थीं।
सारा अली खान
सारा अली खान इस वक्त बॉलिवुड में भले ही सिर्फ 2 फिल्म पुरानी हों लेकिन फैशन और स्टाइल के मामले में वह किसी से पीछे नहीं हैं। अपनी दूसरी फिल्म सिम्बा के प्रमोशन्स के दौरान नजर आया सारा का स्टाइलिश अवतार। इस दौरान सारा भी कई मौकों पर ग्लिटरी ड्रेस पहने दिखीं। सारा ने Topshop x Halpern द्वारा डिजाइन किया गया डीप रेड कलर का यह शॉर्ट शिमरी ड्रेस पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।