फैन ने बनवाया कपिल के नाम का टैटू
द कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट सीजन इन दिनों दर्शकों और क्रिटिक्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस शो से कमीडियन कपिल शर्मा की टीवी पर करीब एक साल बाद वापसी जोरदार हुई है।
हाल ही में शो के एक फैन ने अपनी बांह पर टैटू बनवाया जो कि शो के लिए था। इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा के एक फैन पेज से फैन के टैटू के विडियो और फोटो को शेयर किया गया। फैन ने हिंदी में कपिल शर्मा के नाम का टैटू बनावाया है। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा के इस फैन का नाम आकाश है।
बता दें, कपिल शर्मा शो को वापसी के बाद काफी पॉप्युलैरिटी मिली है और यह टीआरपी चार्ट्स में टॉप पर बना है। रणवीर सिंह, सलमान खान, सारा अली खान समेत कई बॉलिवुड सिलेब्स अब तक यहां पहुंच चुके हैं। मशहूर साउथ इंडियन स्टार सुदीप शो के अगले गेस्ट होंगे।