फेसबुक पर लाइव जाकर हरियाणवी सिंगर ने खाया जहर
हिसार
हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर अनामिका बावा ने चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें हिसार के अस्पताल में भर्ती किया गया था, यहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि अनामिक ने यह कदम अपने पति के साथ विवाद के बाद उठाया है. ज़हर खाने से पहले सोशल मीडिया पर उन्होंने लाइव भी किया और पति की प्रेमिका पर प्रताड़ना के आरोप तक लगाए.
हरियाणा में एनी बी के नाम से मशहूर अनामिका ने आरोप लगाया कि उसने यह कदम अपने पति के अफेयर के चलते उठाया है. दरअसल, अनामिका का आरोप है कि उसके पति का एक महिला से अफेयर चल रहा है. वह महिला अनामिका को कई बार फोन करके पति को तलाक देने की बात कहती रहती है.
कुछ दिन पहले महिला ने अनामिका को पति के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए एक वीडियो भी भेजा था. उसने बताया कि पति शेखर से जिस महिला का अफेयर चल रहा है वह बेंगलरु में बार डांसर है और इन दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिये हुई. इसके बाद चैटिंग करते- करते यह दोनों नजदीक आ गए हैं. अनामिका ने यह तक आरोप लगाया है कि महिला ने उसे बहुत परेशान किया था. इसलिए वह यह कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई थी.
कौन हैं हरियाणा की दूसरी सपना चौधरी कही जाने वाली अनामिका…
अनामिका बावा हरियाणा की डांसर और सिंगर हैं. एनी बी के नाम से जाने वाली अनामिका ने 2,500 से अधिक गाने पर परफॉर्म किया है. उसे हरियाणा की दूसरी सपना चौधरी के नाम से भी जाना जाता है. 2013 में उन्होंने शेखर खन्ना से शादी की थी लेकिन वह अपने पति से विवाद के कारण इस समय हिसार में अपनी मां के साथ नवदीप कॉलोनी में रह रहीं हैं.