फेडरर ने स्विटरजलैंड को होपमैन कप फाइनल में पहुंचाया
पर्थ
रोजर फेडरर ने यूनान के स्टेफानोस टी को सीधे सेटों में हराकर स्विटजरलैंड को होपमैन कप के फाइनल में पहुंचा दिया । बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर ने पुरुष एकल मैच में 7 . 6, 7 . 6 से जीत दर्ज की । इसके साथ ही स्विटजरलैंड ने शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बना ली । महिला एकल में मारिया सक्कारी ने बेलिंडा बेंचिच को 6 . 3, 6 . 4 से हराया ।