फिल्म के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं अर्जुन कपूर, शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली
अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर तो चर्चा बटोर ही रहे हैं. उनका नाम मलाइका अरोड़ा से जोड़ा जा रहा है. दोनों साथ में कई बार स्पॉट किए जा चुके हैं. अर्जुन हर बार मलाइका का ख्याल रखते हुए नजर आए. हाल ही में दोनों को संजय कपूर के घर पर हुई नए साल की पार्टी के दौरान देखा गया था. इसके अलावा अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पानीपत’ के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
She’s a beauty… #PanipatPrep pic.twitter.com/kDqVONeGXq
— Arjun Kapoor (@arjunk26) January 5, 2019
अर्जुन कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पानीपत’ की तैयारी शुरू कर दी है. इस फिल्म में वो एकदम अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं. इस किरदार में खुद को फिट पाने के लिए वो लगातार पसीना बहा रहे हैं. अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ये जानकारी दी है कि वो इस फिल्म के लिए किस तरह से तैयारी कर रहे हैं? अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वो घुड़सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. अर्जुन ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, ‘वो अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग को शुरू करने के लिए काफी उत्सुक हैं.’
अर्जुन कपूर ने अपनी दूसरी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है जिसे साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘वो खूबसूरत है.’ बता दें कि, अर्जुन कपूर के अलावा इस फिल्म में कृति सैनन और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म 6 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.