फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग के लिए आलिया भट्ट और वरुण धवन पहुंचे ग्वालियर

ग्वालियर
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों 'कलंक' फिल्म की शूटिंग चल रही है. रविवार को ग्वालियर के किले में भी फिल्म की शूटिंग हुई. बताया जा रहा कि ऐतिहासिक किले पर फिल्म के गाने की शूटिंग हुई. जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन शामिल हुए. जहां शूटिंग देखने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ मौजूद रही. बता दें कि  फिल्म कलंक में सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं और अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी.

फिल्म का अधिकतर हिस्सा मध्यप्रदेश में शूट किया जाएगा. प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. फिल्मं कलंक के गाने के शूटिंग ग्वालियर के ऐतिहासिक किले में की जा रही है. जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन दिखाई दे रहे है. गाने की शूटिंग के लिए खास तौर पर हाथी, घोड़े का इस्तेमाल किया गया.

फिल्म की शूटिंग को देखते हुए किले पर पुलिस बल भी तैनात रहा. साथ ही फिल्म की शूटिंग को मोबाइल से कवरेज और फोटो को रोकने के लिए बाउंसर आसपास तैनात रहे. गौरतलब है कि ऐतिहासिक कालखंड पर बन रही इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग इससे पहले चंदेरी में भी हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *