फर्स्ट वीक से पहले ही Simmba ने तोड़ा स्टार्स की फिल्मों का रिकॉर्ड
नई दिल्ली
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा ने 2018 में रिलीज हुईं कुछ सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फर्स्ट वीक पूरा होने से पहले फिल्म ने मंगलवार तक घरेलू बाजार में 124.54 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. ये कई बड़ी फिल्मों की पहले हफ्ते की कमाई से ज्यादा है. फिल्म ने मंगलवार को 28 करोड़ रुपए की कमाई की. सिंबा ने पहला हफ्ता पूरा होने से पहले जिन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं, उनमें शाहरुख खान की हालिया रिलीज जीरो भी शामिल है. koimoi.com के अनुसार, इसने फर्स्ट वीक में 89 करोड़ रुपए कमाई की. आयुष्मान खुराना की सफल फिल्म बधाई हो भी पहले हफ्ते में 66 करोड़ कमा सकी. अक्षय कुमार की 15 अगस्त को रिलीज हुई गोल्ड ने 88 करोड़ रुपए कमाए थे. सिंबा ने बागी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, इसने पहले हफ्ते में करीब 112 करोड़ रुपए कमाए थे. अजय देवगन की हिट फिल्म रेड भी फर्स्ट वीक में 63 करोड़ कमा सकी थी. बता दें कि सिंबा की पहले हफ्ते में अभी दो दिन की कमाई जुड़ना बाकी है.
क्या तोड़ेगी इन तीन फिल्मों का रिकॉर्ड?
2018 में पहले हफ्ते में जिन तीन फिल्मों ने ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है, उनमें पद्मावत, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और रेस 3 शामिल है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 134 करोड़ रुपए कमाए थे. इस लिहाज से सिंबा अब ज्यादा दूर नहीं है. सिर्फ 10 करोड़ का अंतर है, जो फिल्म दो दिन में आसानी से कमा सकती है. सलमान की रेस 3 ने 145 करोड़ कमाए थे. इसका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिंबा को दो दिन में 21 करोड़ कमाने होंगे. तीसरी फिल्म पद्मावत है, जिसने पहले हफ्ते में 166 करोड़ कमाए थे. इसका रिकॉर्ड सिंबा तभी तोड़ सकती है, जब ये दो दिन 42 करोड़ कमाए, जो कि मुश्किल लगता है.