प्लेब्वॉय मॉडल के साथ इंजॉय करते चर्चा में आए पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन
जालन्धर
अपने तीखे बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले इंगलैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इन दिनों ब्रिटिश रियालिटी डांस शो ‘स्ट्रिकली’ में प्लेब्वॉय मॉडल नाडिया बिचकोवा के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं। दोनों की एक वीडियो इन दिनों सोशल साइट्स पर वायरल हैं जिसमें माइकल प्रोफेशनल की तरह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 44 साल के माइकल ने क्रिसमस स्पैशल शो के दौरान नाडिया के साथ बेहतरीन प्रस्तुति दी। नाडिया व्यस्क मैगजीन प्लेब्वॉय के लिए भी फोटोशूट करा चुकी है। नाडियो के साथ डांस करने को माइकल ने खूब इंजॉयफुल बताया। उन्होंने कहा कि यह मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे एक्सपीरियंस में से एक है।