प्रो कुश्ती लीग खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में विनेश, बजरंग पर रहेंगी नजरें
गुरूग्राम
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया यहां शुक्रवार को प्रो कुश्ती लीग 2019 के लिये खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में आकर्षण का कें्रद होंगे । रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और 2010 युवा ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता पूजा ढांडा भी ड्राफ्ट में शामिल हैं । प्रो कुश्ती लीग का चौथा सत्र 14 जनवरी से शुरू होगा । लीग में ईनामी राशि एक करोड़ 90 लाख रूपये होगी जबकि उपविजेता को एक करोड़ 10 लाख रूपये मिलेंगे । लीग में दिल्ली सुल्तांस, यूपी दंगल, हरियाणा हैमर्स, मुंबई महारथी और एनसीआर पंजाब रायल्स के अलावा नयी टीम एमपी योद्धा की रहेगी ।