प्रो कबड्डी लीग: यूपी योद्धा ने जीता एलिमिनेटर, यू मूम्बा को किया बाहर
कोच्चि
यूपी योद्धा ने अपने बेहतरीन डिफेंस से यू मुम्बा को रविवार पहले एलिमिनेटर मुकाबले में 34-29 से हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग से बाहर कर दिया। कोच्चि में पहली बार कबड्डी लीग का मुकाबला हुआ और खचाखच भरे स्टेडियम में यूपी योद्धा विजयी हुए। नितेश कुमार ने 8 टैकल अंक जोड़े और उनका पूरा समर्थन जीवा कुमार ने किया और 5 टैकल अंक बनाए। यू मूम्बा के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सात रेड अंक और फÞज़ल अत्राचली ने 4 टैकल अंक बनाए। पहले पांच मिनट में मुकÞाबला बराबरी का रहा और स्कोर 5-5 रहा। यूपी योद्धा ने आठवें मिनट में यू मूम्बा को आॅलआउट कर 11-7 की बढ़त बना ली। यू मूम्बा के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई पहले हाफ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए। यूपी योद्धा के डिफेन्स ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। पहला हाफ जब समाप्त हुआ तो यूपी योद्धा ने 18-15 की बढ़त बनायी हुई थी। यू मूम्बा ने दूसरे हाफÞ में वापसी करने का काफी प्रयास किया पर असफल रहे। 27वें मिनट में श्रीकांत जाधव ने दो अंकों की एक रेड पूरी कर यूपी योद्धा को 25-18 की बढ़त दिला दी। यूपी योद्धा ने मैच पर अपनी पकड़ बनायी हुई थी। आख़िर पांच मिनट में यू मूम्बा ने वापसी की कोशिश की परंतु योद्धा के डिफन्स ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।