प्रेरणा के खिलाफ सफल होगा कोमोलिका का प्लान?
'कसौटी जिंदगी के' के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि साहिल का परिवार यह सोचता है कि कोमोलिका नहीं बल्कि प्रेरणा, अनुराग की पत्नी है। इसके बाद कोमोलिका प्रेरणा से अपनी बेइज्जती का बदला लेने का प्लान बनाती है। वह प्रेरणा को इतना बेइज्जत करना चाहती है कि अनुराग उसे प्यार करने बंद कर दे।
वह प्रेरणा और विक्रांत के ड्रिंक में कुछ नशीला मिलाकर उन्हें एक ही रूम में बंद करने का प्लान बनाती है। वह कमरे में एक कैमरा भी लगाती है ताकि सबकुछ रिकॉर्ड हो जाए। उसका प्लान है कि साहिल के पैरंट्स के सामने वह प्रेरणा को बेइज्जत करेगी और अगर विक्रांत और प्रेरणा के बीच कुछ होता है तो अनुराग भी प्रेरणा से नफरत करने लगेगा।
आने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया जाता है कि प्रेरणा और विक्रांत आपत्तिजनक स्थिति में हैं। लगता है कि कोमोलिका ने जो प्लान बनाया है वह सफल हो जाएगा। दूसरी तरफ पूरा परिवार बैठकर साहिल और तापुर के बचपन के विडियो देख रहे हैं। तभी वहां पर शर्टलेस विक्रांत को गले लगाती प्रेरणा का विडियो चलने लगता है। इसके बाद अनुराग सहित सभी लोग चौंक जाते हैं जिससे कोमोलिका के चेहरे पर स्माइल आ जाती है।