प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में एंट्री से मजबूत होगा राहुल गांधी का हाथ: सीएम भूपेश बघेल
कांकेर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रियंका गांधी को संगठन का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. लोकसभा चुनाव से ऐन वक्त पहले सक्रिय राजनीति में प्रियंका गांधी एंट्री पर बयानों का दौर शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रियंका जी के आने से देश के कांग्रेसजनों में उत्साह बढ़ेगा. राहुल जी का हाथ और मज़बूत होगा. सीएम भूपेश ने कहा कि अब तो मोदी जी ढलान पर हैं. अब वे विलुप्त होने वाले हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि हम रमन सिंह के किये काम को ही आगे बढ़ा रहे हैं. फिर वो क्यों हड़बड़ा रहे हैं. सीएम बघेल ने कहा कि सामूहिक नेतृत्व पर काम हो रहा है, वह मैन शो वाली बात नहीं है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक बयान में कहा था कि वर्तमान में प्रदेश में एक ही व्यक्ति सरकार चला रहा है. इसके जवाब में ही सीएम भूपेश ने बयान दिया.
कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में एंट्री पर कहा कि इससे कांग्रेस और मजबूत होगी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. टीएस सिंहदेव ने सिम्स अस्पताल की घटना पर जांच के निर्देश दिए हैं.