पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर राहत, इतने पैसे की आई कमी

नई दिल्ली

 पेट्रोल-डीजल के दाम में आज लगातार पांचवे दिन कटौती देखने को मिली है। लगातार स्थिर रहे तेल के दाम में पिछले 5 दिनों से कटौती दर्ज की जा रही है। सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखने को मिली है। आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार आज देश के मुख्य महानगरों में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई है तो वहीं डीजल के दाम में आज 10 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम कम होने की वजह से देश में पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती देखने को मिली है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर     पेट्रोल     डीजल
दिल्ली     70.59     65.61
मुंबई     76.22     68.70
कोलकाता     72.70     67.39
चेन्नई     73.27     69.31

कितना सस्ता हुआ पेट्रोल
सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 70.59 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की कटौती हुई जिसके बाद आज मुंबई में पेट्रोल के दाम 76.22 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं बात अगर कोलकाता की करें तो कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे की कटौती के बाद आज पेट्रोल की कीमत 72.70 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद दाम 73.27 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *