पेट्रोल और डीजल ने फिर दी जनता को राहत
बिजनेस डेस्क
पिछले काफी समय से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती हो रही है। आज यनि 29 दिसबंर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 29 पैसे की गिरावट आई जिसके बाद आज रेट 69.26 रूपए है वहीं आज डीजल के दाम 44 पैसे कम हुए जिसके बाद आज रेट 63.32 रूपए प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 74.89 रुपए प्रति लीटर हो गए और डीजल की कीमत 66.25 प्रति लीटर है वहीं कोलकाता में पेट्रोल 71.37 तो डीजल 65.07 रूपए, चेन्नई में पेट्रोल 71.85 तो डीजल 68.84 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है।