पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
रायपुर
पूर्व रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया. फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है. एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. अपने ट्वीट ने सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि जॉर्ज फर्नांडिस जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. सर्वशक्तिमान उनकी आत्मा को शांति दे. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना.
Sad to hear about demise of #GeorgeFernandes ji. May Almighty bless his Soul. My condolences to his family in this hour of grief.
Rest In Peace! 🙏
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 29, 2019
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में जॉर्ज फर्नांडिस रक्षा मंत्री रहे. वे 1998 से 2004 के बीच देश के रक्षा मंत्री भी रहे. राज्यसभा सांसद के तौर पर संसद में उनका आखिरी कार्यकाल अगस्त 2009 से जुलाई 2010 तक था.