पुलिस अधीक्षक ने पीपलानारायनवार के वायरल वीडियो में, पिटाई करते 2 पुलिस कर्मीयो को किया सस्पेंड।
पुलिस अधीक्षक ने पीपलानारायनवार के वायरल वीडियो में, पिटाई करते 2 पुलिस कर्मीयो को किया सस्पेंड।
एडिशनल एसपी शशांक गर्ग ने बताया कि लोधिखेड़ा थानांतर्गत पिपला नारायनवार के खेड़ीचौक में कुछ दिनों पहले हुई घटना के वायरल वीडियो में पुलिस द्वारा,युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है।
इस वीडियो के आधार पर शनिवार को, एसपी विवेक अग्रवाल ने एक प्रधान आरक्षक कृष्ना डोंगरे और आरक्षक आशीष ढूंढे को निलंबित किया।
कल प्राथमिकता के आधार पर इनको लाइन हाजिर कर ,घटना की जांच, डीएसपी सिंग को सौंपी थी।
आज पुलिस अधीक्षक ने ,इन दोनों ही पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही घटना की सभी बिंदुओं पर की जांच की जा रही है।