पुलिसकर्मियों को मिलने वाला वीकली आॅफ अब फिर बंद
भोपाल
भोपाल में पुलिसकर्मियों को मिलने वाला वीकली आॅफ अब बंद हो गया है। विधानसभा ड्यूटी के चलते वकीली आॅफ बंद करने संबंधी आदेश मौखिक तौर पर जारी हुए है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने वीकली आॅफ को लेकर वॉयरलेस बोला तो उसे अफसरों ने सेट पर ही फटकार लगा दी। आज करीब साढे तीन सौ पुलिसकर्मियों को वीकली आॅफ का लाभ मिलना था। जिसमें चार थाना प्रभारी भी शामिल थे।
पुलिस अफसरों ने आधिकारिक तौर पर वीकली आॅफ कैंसिल नहीं किए हैं। उनका कहना है कि पहले प्रयोग के तौर पर देखा गया था, अब पुलिस अधिकारी देख रहे है कि पहले दिन वीकली आॅफ देने पर किस तरह की परेशानी का सामना स्टॉफ को करना पड़ा था। पहले दिन करीब 351 पुलिसकर्मियों को वीकली आॅफ का लाभ मिला था। दूसरे दिन जिन पुलिसकर्मियों को आॅफ मिल रहे थे, उनके आॅफ पुलिस कंट्रोल रूम ने कैंसिल कर दिए।