पीबीएल: हैदराबाद के हंटर्स और मुंबई के रॉकेट्स में होगा मुकाबला
बेंगलुरू
गत चैंपियन हैदराबाद हंटर्स और दो बार की फाइनलिस्ट मुंबई रॉकेट्स के बीच वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) -4 के शनिवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में कड़ा मुकाबला होगा। हंटर्स ने पिछले सीजन की अपनी फॉर्म को इस सीजन में भी जारी रखा है और लीग चरण का अंत 24 अंकों के साथ किया है। पीवी सिंधू की कप्तानी वाली इस टीम ने अभी तक इस सीजन में सिर्फ एक ट्रम्प मैच हारा है। उसने छह में से पांच ट्रम्प मैचों में जीत हासिल की है। वह सेमीफाइनल में इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश में होगी। सिंधू ने कहा कि हम सेमीफाइनल में आकर बेहद खुश हैं। हालांकि चुनौती काफी बड़ी है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम काफी अच्छा खेल रहे हैं और खुद को खिताब की दौड़ में रखने के लिए हम अपना सब कुछ दांव पर लगा देंगे।