पीएम मोदी समेत पहुंचे बीजेपी के बड़े नेता, अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा
नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली के लिए आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है। ये सभा दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शाम 4 बजे से जारी है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता उपस्थित हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। बता दें कि जेटली का बीते 24 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वे 66 साल के थे और उन्होंने दिल्ली के एम्स में अपनी आखिरी सांसें लीं।