पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी कतर की यात्रा पर
दुबई/ इस्लामाबाद
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी रविवार को कतर पहुंचे। यात्रा के दौरान उनके और खाड़ी देश के नेतृत्व के बीच अफगानिस्तान और परस्पर हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
अधिकारियों ने यहां बताया कि कतर के विदेश मंत्रालय और पाकिस्तानी दूतावास के शीर्ष अधिकारियों ने दोहा हवाई अड्डे पर कुरैशी का स्वागत किया। रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार, अपनी दिनभर की यात्रा के दौरान कुरैशी कतर के प्रधानमंत्री और उप प्रधानमंत्री सहित अन्य शीर्ष नेताओं से मिलेंगे। राजनयिक सूत्रों का कहना है कि कतर के नेताओं के साथ बातचीत में अफगान सुलह प्रक्रिया प्रमुख मुद्दा रहेगा।