पहली बार चैंपियन बनने के लिए भिड़ेंगे गुजरात और बेंगलुरु

मुंबई
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के छठे सीजन के फाइनल में शनिवार को जब गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खिताबी टक्कर होगी तो इस बार दर्शकों को एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा। पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात और सीजन-2 का फाइनल खेलने वाली बेंगलुरु बुल्स छठे सीजन के फाइनल में यहां नैशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (NSCI) में एक-दूसरे के खिलाफ मैट पर उतरेंगी। ग्रुप-चरण में जोन-B में 22 मैचों में 13 मैच जीतकर शीर्ष पर रहने वाली बेंगलुरु ने क्वॉलिफायर-1 में गुजरात को 41-29 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि गुजरात ने क्वॉलिफायर-2 में यूपी योद्धा को 38-31 से मात देकर खिताब मुकाबले में प्रवेश किया है। गुजरात को पिछले सीजन के फाइनल में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स से 38-55 हार का खिताब से वंचित होना पड़ा था। वहीं, बेंगलुरु को सीजन-2 के फाइनल में यू-मुंबा के हाथों 30-36 से मात खानी पड़ी थी। हालांकि इस बार दोनों टीमों के पास अपने पिछले फाइनल के प्रदर्शन को भूलाकर नया चैंपियन बनने का मौका है। बेंगलुरु के पास इस सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार चैंपियन बनने के टीम के सपने को पूरा कर सकते हैं। टीम के रेडर पवन कुमार सहरावत इस समय टोटल पॉइंट्स और रेड पॉइंट्स के मामले में शीर्ष पर चल रहे हैं। पवन के नाम इस समय 260 टोटल पॉइंट्स और 249 रेड पॉइंट्स हैं। इसके अलावा रोहित कुमार और काशीलिंग अडाके से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बेंगलुरु के कोच रणधीर सिंह ने कहा, 'जब हमने सीजन की शुरुआत की थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि हम फाइनल तक पहुंचेंगे। लेकिन आज मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और अब जब हम यहां तक पहुंच गए हैं तो फाइनल भी जीतकर ही लौटेंगे। खिताब अपने नाम करने के लिए टीम स्पोर्टिंग स्टाफ ने पिछले कुछ दिनों से कड़ी मेहनत की है।' 

कप्तान रोहित ने कहा, 'हम अपनी रेडिंग और डिफेंस को मजबूत करने पर ध्यान लगा रहे हैं क्योंकि गुजरात की टीम एक युवा टीम है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने पूरे सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है इसलिए हमारी कोशिश है कि हम उन्हें फाइनल में कड़ी टक्कर दें।' दूसरी तरफ गुजरात की बात करें तो उसके पास भी प्रवेश भैंसवाल, कप्तान सुनील कुमार, सचिन विटाला और रोहित गुलिया के रूप में बेहतरीन रेडर और आलराउंडर मौजूद हैं। प्रवेश के नाम अब तक 84 टैकल प्वाइंट हैं। गुजरात की टीम लीग चरण में 22 मैचों में 17 जीत के साथ जोन-ए में शीर्ष पर रही थी। गुजरात के कोच मनप्रीत सिंह ने फाइनल मुकाबले को लेकर कहा, 'लीग के छठे सीजन का यह एक फिनाले है। पिछले साल हम खिताब के बेहद करीब थे लेकिन इस बार हमने इसके लिए अच्छी तैयारी की है। हमें उम्मीद हैं कि लड़के ट्रॉफी लेकर घर जाएंगे। क्वॉलिफायर-2 से सचिन और सुनील अपने फॉर्म में लौट चुके हैं। इस टीम में कई सारे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना पूरा ध्यान ट्रोफी जीतने पर लगाया है।' कप्तान सुनील ने कहा, 'सीजन-6 मेरे लिए बेहद खास है। मैं पहली बार टीम का कप्तान बना हूं और टीम फाइनल तक पहुंची है। हमने पूरे सीजन एकजुट होकर अच्छा खेल दिखाया है और हम ट्रोफी उठाने के लिए बेताब हैं। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हमने पिछले मैच में कुछ गलतियां की थीं, जिसे हम यहां फिर नहीं दोहराएंगे।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *